नई दिल्ली, 31 अगस्त (वीएनआई)| देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह भारी बारिश हुई, जिससे कई क्षेत्रों में जलभराव और यातायात जाम की समस्या पैदा हो गई और लोग काफी देर तक सड़कों पर फंसे रहे। दिन का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं शहर में सुबह 8.30 बजे 3.9 मिलीमीटर तक बारिश हुई।
ट्रैफिक हेल्पलाइन के अधिकारियों ने बताया कि उनके पास पूरी दिल्ली से जाम और जलभराव से संबंधित कई फोन आए। ट्रैफिक हेल्पलाइन के अधिकारी ने बताया, सुबह से ही अलग-अलग स्थानों पर यातायात जाम और सड़कों पर वाहन फंसे होने की रिपोर्ट मिल रही है। हमें अभी तक जाम और जलभराव के 100 से अधिक फोन कॉल मिले हैं।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे। जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।