कराची,12 नवंबर (अनुपमाजैन,वीएनआई) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने पाकिस्तान में रह रहे धार्मिक अल्पसंखयको खास तौर पर हिंदुओं को विश्वास दिलाया है कि उनके हितो की रक्षा करना उनका फर्ज है और अगर उन पर ज़ुल्म होता है और ज़ालिम चाहे मुसलमान भी क्यो नही हो तो वो हिंदुओं के साथ खड़े होंगे. उन्होने कहा ' वे देश के सभी संप्रदायो के प्रधान मंत्री है और उनके हितो की रक्षा करना उनका फर्ज है'
श्री शरीफ कराची में कल दीपावली के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम मे बोल रहे थे.पाकिस्तान में पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने हिंदुओं के त्यौहार में हिस्सा लिया .इस मौके पर उन्होंने अपनी पार्टी के हिंदू नेताओ से यहभी आग्रह किया कि वे उन्हें रंगों के त्यौहार होली में बुलाये और उनके साथ होली खेले
उन्होंने कहा कि ये उनका फर्ज है कि अगर कोई ज़ुल्म का शिकार है तो उसका संबंध चाहे किसी भी धर्म या संप्रदाय से हो उसकी मदद की जाए.उन्होने कहा ''हिंदू के ख़िलाफ़ ज़ुल्म होता है और ज़ुल्म करने वाला चाहे मुसलमान ही क्यो नही हो, तो मैं मुसलमान के ख़िलाफ़ एक्शन लूंगा, जो ज़ुल्म करता है उसके ख़िलाफ़ आपके साथ मिलकर खड़ा रहूंगा. मेरा मज़हब मुझे यही सिखाता है और सिर्फ़ इस्लाम ही नहीं हर मज़हब यही सिखाता है कि ज़ालिम का नहीं, मज़लूम का साथ दो.''
नवाज़ शरीफ़ ने कहा, ''हम एक क़ौम और मुल्क हैं. हमे आपस में एकता ौर भाईचारे से रहना चाहिये एक दूसरे की मदद करनी चाहिये. मुसलमान हिंदुओं से ख़ुशियां बांटे, हिंदू मुसलमानों और सिखों से, रब भी इसी में राज़ी है. रब इसमें राज़ी नहीं कि हम एक दूसरे में फ़र्क़ करें.''
इस अवसर पर नवाज़ शरीफ़ ने भगत कंवर राम मेडिकल कॉमप्लेक्स और बाबा गुरू नानक गुरूद्वारा बनाने की भी घोषणा की और कहा कि इसका शिलान्यास वो ख़ुद करेंगे.
पीपीपी के नेता बिलावल भुट्टो और तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के नेता इमरान ख़ान ने भी अलग-अलग इलाक़ों में हिंदुओं के साथ दीपावली मनाई.पाकिस्तान में ये पहला मौक़ा है जब प्रमुख पार्टियों के अध्यक्ष इस त्यौहार में शामिल हुए हों.
पीपीपी के नेता बिलावल भुट्टो और तहरीके इंसाफ के नेता इमरान खान ने भी अलग अलग जगह हिंदुओं के साथ दीवाली मनाई, यह पहला मौका है जब पाकिस्तान में प्रमुख पार्टी ्के अध्यक्षों ने हिंदुओं के धार्मिक त्यौहार को इतनी धूमधाम से मनाया.वी एन आई