वियनतियाने, 8 सितम्बर (वीएनआई)| 14वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन तथा 11वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज म्यांमार की स्टेट काउंसलर व विदेश मंत्री आंग सान सू की से मुलाकात की।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा, लोकतंत्र की आइकन, विकास की साझीदार। म्यांमार की स्टेट काउंसलर व विदेश मंत्री आंग सान सू की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं।
मोदी और सू की की यह म्यांमार में आंग सान सू की की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) के सत्ता में आने के बाद से पहली मुलाकात थी। पिछले महीने म्यांमार के राष्ट्रपति यू हटिन क्याव ने भारत यात्रा की थी। यह राष्ट्रपति बनने के बाद उनका पहला आधिकारिक विदेश दौरा था। प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले लाओस के अपने समकक्ष थोंगलाउन सिसोउलिथ और दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे से भी मुलाकात की। उनकी अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी मुलाकात होनी है।
भारत-आसियान शिखर सम्मेलन में आज 10 दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों- इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, ब्रुनेई, कंबोडिया, लाओस, म्यांमार, वियतनाम और थाईलैंड के नेता भाग ले रहे हैं। इसी दिन पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन भी होने वाला है, जिसमें 10 आसियान देशों के नेताओं के अतिरिक्त भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका और रूस के नेता हिस्सा लेंगे।