नई दिल्ली 26 सितंबर (वीएनआई) ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने एससी/एसटी स्टूडेंट्स के छात्रवृत्तियां आमंत्रित की है. ये छात्रवृत्तियां प्रोफेशनल कोर्सेज के स्टूडेंट्स को दी जाएंगी. स्टूडेंट्स 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
स्कॉलरशिप के लिए चयनित विद्यार्थी को हर साल 48,000 रुपया यानी 4 हजार रुपये हर महीने दिया जाएगा. कुल 500 स्टूडेंट्स को इस स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा. वे स्टूडेंट्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं जो इंजीनियरिंग/एमबीबीएस/एमबीए/ मास्टर इन ज्योलॉजी के पहले साल के स्टूडेंट्स हैं. वहीं, ऐसे स्टूडेंट्स के 12वीं में 60 फीसदी अंक होना जरूरी है. आवेदक की उम्र सीमा 30 साल तय की गई है
आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के परिवार की कमाई 4.50 लाख सलाना से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. विद्यार्थी स्कॉलरशिप के लिए उस जोन में आवेदन करेंगे जहां से उनका कॉलेज नजदीक पड़ता हो. वहीं, 50 फीसदी स्कॉलरशिप लड़कियों के लिए रिजर्व है.