कैनबरा 15 सितंबर (वीएनआई) मैल्कम टर्नबुल ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री होंगे. वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री मलकॉम टर्नबुल ने प्रधानमंत्री टोनी एबट को संसद सदन में सोमवार को पार्टी के एक आंतरिक मतदान में सत्ता से बेदखल कर दिया.वे देश के 29वें प्रधानमंत्री होंगे .
हालांकि एबट की सरकार का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ था, पर वे लिबरल पार्टी की अंदरूनी वोटिंग में टर्नबुल से हार गए. टर्नबुल को 54 और एबट को 44 वोट मिले.
एबॉट के गवर्नर जनरल को पत्र लिखने और इस्तीफा देने के बाद टनर्बुल के शपथ लेने की उम्मीद है, उसके बाद टर्नबुल को पद की शपथ दिलाई जाएगी.
गौरतलब है कि टर्नबुल साल 2013 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के चौथे प्रधानमंत्री होंगे. साल 2013 मे टर्नबुल की जगह टोनी एबट को प्रधानमंंत्री बनाया गया था