नई दिल्ली, 30 जुलाई (वीएनआई) रूस में आज सुबह कामचटका प्रायद्वीप में 8.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसके बाद जापान, अमेरिका और रूस के तटों पर सुनामी की चेतावनी जारी की गई।
जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने पहले जारी की गई चेतावनी को सुनामी अलर्ट में अपग्रेड कर दिया है, जिसमें जापान के प्रशांत तट पर 3 मीटर तक ऊँची लहरें उठने की चेतावनी दी गई है। तटीय इलाकों से लोगों को हटाया जा रहा है।
मंत्री सर्गेई लेबेदेव के अनुसार, कामचटका के लोगों से 'प्रायद्वीप के तट से दूर जाने' का आग्रह किया। हवाई के लिए भी सुनामी की चेतावनी जारी की गई और वो स्थिति पर नजर रखे हुए है।
वहीं अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा के प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि एक सुनामी उत्पन्न हुई है जो हवाई द्वीपों के सभी तटों पर नुकसान पहुंचा सकती है, भूकंप के कारण कामचटका में एक किंडरगार्टन क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोडोव ने टेलीग्राम पर एक वीडियो में कहा, आज का भूकंप गंभीर था और दशकों में सबसे मजबूत था।
No comments found. Be a first comment here!