लंदन, 12 अगस्त, (वीएनआई) इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का इंग्लैंड ने भारत को पारी और १५९ रन से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 396/7 रन बनाए थे, वहीं भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 107 रन बनाने बनाये, लेकिन दूसरी पारी में भारत की टीम सिर्फ 130 रनों पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में भारत के लिए आर. अश्विन ने सबसे अधिक नाबाद 33 रनों की पारी खेली, जबकि इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार-चार विकेट झटके। क्रिस वोक्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरी पारी में भी भारत की शुरुआत खराब रही। जेम्स एंडरसन ने मुरली विजय को पारी के तीसरे ओवर में विकेटकीपर के हाथों आउट कराकर लार्ड्स पर अपना 100वां टेस्ट विकेट हासिल किया। एंडरसन ने दूसरे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (10) को भी एलबीडबल्यू किया। कप्तान विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे, क्योंकि पीठ में तकलीफ के कारण सुबह वह क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे। बारिश के कारण लंच ब्रेक जल्दी लेना पड़ा। लंच के बाद अजिंक्य रहाणे (13) को ब्रॉड ने कीटॉन जेनिंग्स के हाथो कैच आउट करवाया। फिर पुजारा को 17 रन पर बोल्ड कर ब्रॉड ने भारत का स्कोर 50/4 कर दिया था। ब्रॉड ने चाय के ब्रेक से कुछ देर पहले उछाल लेती गेंद पर कोहली को ओलिवर पोप के हाथों कैच कराया। ब्रॉड ने अगली गेंद पर दिनेश कार्तिक को भी एलबीडबल्यू किया। इसके बाद हार्दिक पंड्या और आर. अश्विन ने 7वें विकेट के लिए 55 रन जोड़े। इस साझेदारी को क्रिस वोक्स ने हार्दिक (26) को एलबीडबल्यू आउट करके तोड़ा। कुलदीप यादव (0), मोहम्मद शमी (0) और इशांत शर्मा (0) को जेम्स एंडरसन ने पविलियन की राह दिखाकर भारत की हार पर मोहर लगा दी।
इससे पहले भारत के पहली पारी में 107 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 88.1 ओवर में 396/7 रन पर अपनी पहली पारी घोषित की। इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 289 रन की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 357/6 रन से की। इंग्लैंड की टीम ने ल्की बारिश शुरू होने पर सेम करन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की कोशिश की। उन्होंने कुछ अच्छे शाट मारे, लेकिन हार्दिक पंड्या की गेंद पर लपके गए, जिसके बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पारी घोषित कर दी। क्रिस वोक्स 137 रन बनाकर नाबाद रहे।
No comments found. Be a first comment here!