जेनेवा, 18 अप्रैल, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा तबाह हुए चीन के वुहान शहर में मौत के आंकड़ों में फेरबदल करने को लेकर चीन की आलोचना के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि चीन जैसे हालातों का सामना पूरी दुनिया को करना पड़ेगा।
डब्लूएचओ का कहना है कि वुहान में दिसंबर के महीने में पहला मामला सामने आने के बाद इस बीमारी ने खतरनाक रूप ले लिया था पूरा शहर इसकी चपेट में था। संगठन की मानें तो अधिकारियों की कोशिश थी कि हर मौत का आंकड़ा और बीमार होने वाले की संख्या उनके रजिस्टर में दर्ज हो।
गौरतलब है चीन ने वुहान शहर में कोरोना वायरससे मरने वालों की संख्या में बदलाव किया है और इसमें 50 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा हो गया है। इसके बाद पूरी दुनिया एक बार फिर से चीन को शक की निगाह से देखने लगी है कि कहीं वह असली स्थिति बाकी दुनिया से छिपा तो नहीं रहा है।
No comments found. Be a first comment here!