टोरंटो, 08 जनवरी, (वीएनआई) चीन में कनाडा के दो नागरिकों को हिरासत में लिए जाने को वाइट हाउस ने गैरकानूनी करार दिया है।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दोनों नागरिकों की रिहाई की मांग जारी रखने पर सहमति जताई है। गौरतलब है चीन ने पिछले महीने कनाडा में हुआवे कंपनी की मुख्य वित्तीय अधिकारी मेंग वांगझू की गिरफ्तारी के बदले कनाडा के दो नागरिकों को हिरासत में लिया था। हिरासत में लिए नागरिकों में कनाडा के पूर्व राजनयिक माइकल कोवरिग और उद्यमी माइकल स्पारोव शामिल हैं।
No comments found. Be a first comment here!