वॉशिंगटन, 1 जून (वीएनआई)| 2003 में भारत और पाकिस्तान द्वारा हस्ताक्षरित द्विपक्षीय संघर्ष विराम समझौते को पूरी तरह लागू करने के दोनों पड़ोसी देशों के फैसले का अमेरिका ने स्वागत किया है।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने गुरुवार को एक बयान में कहा, अमेरिका भारत और पाकिस्तान की सेनाओं द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर 2003 के संघष विराम समझौते को पूरी तरह कार्यान्वित करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि करने का स्वागत करता है। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान और भारत दोनों के बीच के संबंधों का सामान्य होना दोनों देशों और समूचे क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है।"
दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स (डीजीएमओ) ने जम्मू एवं कश्मीर में एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर शांति सुनिश्चित करने के प्रयास में संघर्ष विराम समझौते को पूरी तरह लागू करने पर सहमति व्यक्त की।
No comments found. Be a first comment here!