नई दिल्ली, 14 अप्रैल, (वीएनआई) कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलो के बीच देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं पहली बार कोरोना से 1 दिन में इतनी मौतें हुई हैं।
एक जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटो में में कोरोना वायरस के 905 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से 51 मौतें हो गई है। जबकि देश में इसके संक्रमण के मामले सोमवार को बढ़कर 9,352 हो गए। वहीं प्रधानमंत्री मोदी आज 10 बजे देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने की घोषणा की जा सकती है।
No comments found. Be a first comment here!