वॉशिंगटन, 12 अक्टूबर, (वीएनआई) अमेरिका ने उत्तरी सीरिया में जारी सैन्य हमलों और नागरिकों को निशाना बनाए जाने की आशंका के बीच तुर्की पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है।
अमेरिका के वित्तमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप एक नए शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। इससे वित्त मंत्रालय को बेहद महत्वपूर्ण नए प्रतिबंध अधिकार मिल सकते हैं और जिससे तुर्की सरकार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को निशाना बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा ये प्रतिबंध प्रत्यक्ष या परोक्ष दोनों होंगे। उन्होंने कहा कि तुर्की आईएस के एक भी लड़ाके को बचने न दे, यह प्रेजिडेंट ट्रंप की प्राथमिकता है। उन्होंने आगे कहा, राष्ट्रपति जारी सैन्य हमलों और नागरिकों, बुनियादी ढांचों, नस्ली या धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने की आशंका को लेकर चिंतित हैं। साथ ही राष्ट्रपति यह भी स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि यह भी जरूरी है कि तुर्की आईएस के एक भी लड़ाके को बचकर न निकलने दे।
No comments found. Be a first comment here!