नई दिल्ली, 06 अगस्त, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म करने वाले भारत के फैसले को अमेरिका ने भारत का आतंरिक मसला बताया है तो वहीं यूएनएससी के बाकी देश भी अभी चुप हैं।
अमेरिकी विदेश विभाग की तरफ एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि अमेरिका हर पल जम्मू और कश्मीर में होने वाले घटनाक्रमों पर नजर बनाए हुए है। अमेरिका ने एलओसी पर शांति और स्थिरता बरकरार रखने की मांग की।
विदेश विभाग की प्रवक्ता मॉर्गन ओर्टागस ने कहा कि अमेरिका ने भारत की इस घोषणा पर ध्यान दिया है कि जम्मू और कश्मीर को दो संघ शासित प्रदेशों में किया जा रहा है। वहीं उन्होंने इस बात की तरफ भी मीडिया का ध्यान दिलाया कि जम्मू कश्मीर को भारत अपना एक आतंरिक मसला करार देता है। गौरतलब है भारत के इस फैसले को गैरकानूनी बताने वाला पाकिस्तान अब इस मसले में अंतरराष्ट्रीय समुदाय में अकेला पड़ता जा रहा है। वहीं भारत ने यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल के देशों को सारी स्थिति से वाकिफ करा दिया है।
No comments found. Be a first comment here!