कोलंबो, 04 नवंबर, (वीएनआई) श्रीलंका के नवनियुक्त प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के खिलाफ मुख्य तमिल पार्टी ‘तमिल नैशनल अलायंस’ ने अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेगी।
तमिल नैशनल अलायंस का यह बयान ऐसे समय आया है जब राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना पर इसको लेकर दबाव बढ़ रहा है कि वह राजनीतिक संकट समाप्त करने के लिए निलंबित संसद में एक मतविभाजन कराएं। गौरतलब है राजपक्षे का दावा है कि बहुमत साबित करने के लिए उनके पास पर्याप्त संख्याबल है और प्रधानमंत्री पद से हटाए गए रानिल विक्रमसिंघे के कम से कम छह समर्थक उनके पाले में आ गए हैं। राष्ट्रपति ने संसद को निलंबित कर दिया था जिसे राजपक्षे के लिए सदस्यों को अपने पाले में करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वहीं विक्रमसिंघे को राष्ट्रपति सिरिसेना ने 26 अक्टूबर को पद से हटा दिया था। उनकी यूनाइटेड नैशनल पार्टी का दावा है कि विक्रमसिंघ को हटाना असंवैधानिक और अवैध है।
No comments found. Be a first comment here!