वॉशिंगटन, 22 नवंबर, (वीएनआई) अमेरिका ने दलाई लामा के वारिस पर फैसला करने के चीन के दावे को खारिज करते हुए कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है।
अमेरिका के विशेष राजदूत ने कहा कि दलाई लामा का वारिस कौन हो यह चुनने का हक उन पर विश्वास करनेवालों को ही होना चाहिए। उन्होंने कहा कई लोग ऐसे हैं जो चीन में नहीं रहते, लेकिन दलाई लामा का अनुसरण करते हैं। वह विश्वभर के एक जानेमाने धार्मिक नेता हैं, वह सम्मान के हकदार हैं और उनके वारिस को चुनने की प्रक्रिया उन पर विश्वास करने वाले समुदाय के हाथों में होनी चाहिए। उन्होंने चीन के दावे को अस्वीकार करते हुए कहा कि इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में उठाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए अमेरिका दबाव बनाएगा।
उन्होंने आगे कहा मेरा मानना है कि संयुक्त राष्ट्र को इस पर विचार करना चाहिए। अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को भी इस बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि दलाई लामा के वारिस को चुनने का अधिकार तिब्बत के बौद्ध भिक्षुओं का है, चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी या किसी सरकार का नहीं।
No comments found. Be a first comment here!