वॉशिंगटन, 01 दिसंबर, (वीएनआई) अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने दुनियाभर के सिख समुदाय को गुरुपर्व के मौके पर बधाई दी है।
बाइडेन और हैरिस की तरफ से एक साझा बयान में दोनों ने उन तमाम गुरुद्वारों का भी धन्यवाद अदा किया है जो महामारी के समय हजारों जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं और उन्हें खाना परोस रहे हैं। बयान में कहा गया है, 'मेरिका और दुनिया के दूसरे हिस्सों में बसे हमारे सिख भाईयों को गुरुनानक देव जी की जन्मतिथि पर हार्दिक बधाईयां, जो सिख धर्म के संस्थापक थे। बयान में आगे कहा गया है, उन तमाम अमेरिकी सिखों के हम शुक्रगुजार हैं जिन्होंने अपने दिलों और गुरुद्वारों में कम्युनिटी किचेन्स के दरवाजों को जरूरतमंदों के लिए खोल दिया है।' दोनों नेताओं ने लैगिंक असमानता और नस्लभेद के खिलाफ आवाज उठाने के लिए भी समुदाय का शुक्रिया अदा किया है।