वाशिंगटन, 18 मई (वीएनआई)| व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विशेष दूत और उपप्रधानमंत्री लिउ हे से द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।
लिउ अमेरिकी सरकार के निमंत्रण पर आर्थिक और व्यापारिक मामलों पर चर्चा के लिए मंगलवार को वाशिंगटन पहुंचे थे। लिउ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पॉलिटिकल ब्यूरो के सदस्य भी हैं। लिउ ने शी जिनपिंग और उनकी पत्नी पेंग लियुआन की शुभकामनाएं भी ट्रंप और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप को दीं। इस दौरान लिउ ने कहा कि दोनों देशों के संबंध उस महत्वपूर्ण स्तर पर है, जिन्हें आपसी सहमति से क्रियान्वित किए जाने की जरूरत है। ट्रंप ने कहा कि वह शी के साथ निजी संबंधों और अच्छे कामकाजी संबंधों को महत्व देते हैं।
No comments found. Be a first comment here!