वॉशिंगटन, 19 जुलाई, (वीएनआई) अमेरिकी सेना ने खाड़ी क्षेत्र में एक ईरानी ड्रोन को मार गिराया है। जिससे खाड़ी में फिर से तनाव बढ़ा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बताया है कि हॉर्मूज जलडमरूमध्य में प्रवेश कर रहे एक यूएस युद्धपोत के लिए खतरा बने ईरानी ड्रोन को गिरा दिया गया। इससे पहले ईरान ने अमेरिका के एक ताकतवर ड्रोन को गिरा दिया था, जिस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमले का आदेश भी दे दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने इसे रोक दिया। ऐसे में पिछले कुछ हफ्तों से शांतिपूर्ण रहे खाड़ी क्षेत्र में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। गौरतलब है कि हाल के समय में तेजी से बदले घटनाक्रमों के बीच ईरान के साथ अमेरिकी फौज की यह पहली सीधी मुठभेड़ है।
No comments found. Be a first comment here!