वॉशिंगटन, 12 जनवरी, (वीएनआई)। अमेरिका ने अपने नए आदेश में अपने नागरिकों को रूस की यात्रा नहीं करने के लिए आग्रह किया है। अमेरिका ने एक चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि रूस में आतकंवाद और वहां फैल रही हिंसा, अमेरिकी लोगों को निशाना बना सकती है।
अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा है कि रूस में आतंकवाद और दुर्व्यवहार जैसी घटनाओं का कुछ इलाकों में खतरा बढ़ा है, इसलिए अमेरिकी लोग मास्को की यात्रा करने से पहले पुनर्विचार कर लें। अमेरिका ने यह चेतावनी अपने नागरिकों को नई ट्रैवल एडवाइजरी में जिक्र कर कहा है। इस नई एडवाइजरी में अमेरिका ने ट्रैवल खतरों को चार-टायर में बांटा है, जहां अमेरिकी लोगों को ट्रैवल ना करने और सावधानी बरतने के लिए आग्रह किया गया है।
साथ ही अमेरिकी नागरिकों को इस नई एडवाइजरी में कनाडा और स्वीडन में सावधानी बरतने के लिए कह गया है, वहीं ईरान और नॉर्थ कोरिया जैसे देशों में ट्रैवल ना करने के लिए आग्रह किया है। गौरतलब है हाल ही के दिनों में अमेरिका के साथ ईरान और नॉर्थ कोरियो जैसे देशों के रिश्तों में जबरदस्त तल्खी देखने को मिली है।
No comments found. Be a first comment here!