यरुशलम, 4 मार्च (वीएनआई) यरुशलम में अमेरिका ने अपने वाणिज्य दूतावास को आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया है। फलस्तीन के लोगों के लिए यह मुख्य दूतावास के रूप में काम कर रहा था।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने आज यरुशलम में इस दूतावास को बंद करने की घोषणा की। गौरतलब है अमेरिका ने इस वाणिज्य दूतावास को इज़राइल के अमेरिकी दूतावास में मिला दिया है। वहीँ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रॉबर्ट पलाडिनो का कहना है कि यह फैसला यरुशलम, वेस्ट बैंक या गाजी पट्टी के प्रति अमेरिका के रुख में बदलाव का संकेत नहीं है।