जेनेवा, 14 जून (जे सुनील,वीएनआई) यमन संकट का हल निकालने के एक नये प्रयास बतौर संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता मे कल से जेनेवा मे यमन शांति वार्ता शुरू हो रही है। सूत्रो के अनुसार संयुक्त राष्ट्र की तत्वाधान मे जेनेवा मे यह इस तरह की पहली चर्चा होगी, जिसके तहत यमन संकट की शुरुआत से लेकर अब तक के हर पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा और समाधान की दिशा मे महत्वपूर्ण विचार विमर्श ्किया जाएगा।
इस श्रंखला मे संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून और यमन के विशेष राजदूत इस्माइल उल्द शेख अहमद जेनेवा में वार्ता से पूर्व यमन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे। महासचिव बान आज इस बैठक से पूर्व खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के महासचिव एवं 16 राजदूतों के दल से मुलाकात करेंगे। इसी बीच इस वार्ता से पूर्व श्री बान से यमन संकट से जुड़े सभी पक्षो से वार्ता मे बिना किसी पूर्व शर्तो के शामिल होने की अपील की है उन्होने उम्मीद जताई कि इस वार्ता से सभी सम्बद्ध पक्षो के बीच विशवास पनपेगा जिससे अन्तत यमनी जनता के हित मे फैसलालिया जा सएगा. सूत्रो के अनुसार प्रयास है कि इस वार्ता मे संघर्ष रत सभी पक्ष हिस्सा ले.
जीसीसी के सदस्य राजदूतों में चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन, अमेरिका, बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, जर्मनी, जापान, नीदरलैंड्स, मिस्र और तुर्की के राजदूत शामिल हैं। श्री बान आज इस बैठक मे हिस्सा लेने यहा पहुंच गये है.वी एन आई