लंदन, 08 दिसंबर, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बचाव के लिए यूनाइटेड किंगडम में आज से टीकाकरण की शुरुआत हो जाएगी।
यूके दुनिया का पहला ऐसा देश बन जाएगा जहां पर कोरोना वायरस महामारी के वैक्सीनेशन को बड़े स्तर पर लॉन्च किया जा रहा है। वहीं लोगों को फाइजर इंक और बायोएनटेक की तरफ से तैयार वैक्सीन की डोज दी जाएगी। अति विशिष्ट लोगों में 94 साल की महारानी एलिजाबेथ और उनके पति प्रिंस फिलिप को वैक्सीन का डोज दिया जाएगा।
यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने टीकाकरण के साथ नागरिकों को आगाह करते हुए कहा है कि वैक्सीनेशन में टाइम लगेगा और ऐसे में लोगों को धैर्य रखने की जरूरत है। प्रधानमंत्री जॉनसन ने लोगों से कहा है कि वो इस बात को लेकर अपने दिमाग में कोई गलतफहमी न पालें और लॉकडाउन के हर नियम का पालन सख्ती से करें।
गौरतलब है पिछले हफ्ते ही यूके की हेल्थ अथॉरिटीज की तरफ से वैक्सीन के इमरजेंसी यूज की मंजूरी दी गई है। वहीं इस वैक्सीन को दुनियाभर में महामारी से बचाव के लिए कारगर माना जा रहा है।