अमृतसर, 13 अप्रैल, (वीएनआई) जलियांवाला बाग कांड के 100 वर्ष पर ब्रिटिश राजदूत सर डॉमिनिक एसक्यूइथ ने अमृतसर स्थित जलियांवाला बाग मेमोरियल पर जाकर पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी।
ब्रिटिश हाई कमिश्नर सर डॉमिनिक ने यहां पर विजिटर बुक में एक संदेश लिखा, '100 वर्ष पहले हुआ जलियांवाला बाग कांड भारत और ब्रिटेन के इतिहास में एक शर्मनाक पल है। हम इस पर अफसोस जताते हैं। भारत और ब्रिटेन की साझेदारी 21वीं सदी में इसी तरह से आगे बढ़ती रहनी चाहिए। यह पहला मौका है जब ब्रिटेन के किसी राजनयिक ने इस कांड के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं। हाल ही में ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर थेरेसा मे ने इस गोलीकांड के लिए पहली बार संसद में निंदा की है। गौरतलब है 13 अप्रैल को जलियांवाला बाग कांड के 100 वर्ष पूरे हो गए। वहीं 100 वर्षों के इतिहास में यह पहली बार था जब ब्रिटिश सरकार की किसी प्रतिनिधि की ओर से इस कांड को सार्वजनिक तौर पर शर्मनाक करार दिया गया था।
No comments found. Be a first comment here!