मॉस्को, 31 मई (वीएनआई)| रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव और अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बुधवार को फोन पर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।
मंत्रालय ने जारी बयान में कहा, दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों सहित संयुक्त एजेंडे वाले कई पहलुओं पर चर्चा की और सीरिया संकट सुलझाने और 12 फरवरी 2015 को हुए मिंस्क समझौते के आधार पर यूक्रेन संकट सुलझाने के प्रयास किए।
दोनों नेताओं के बीच पुतिन और ट्रंप के बीच हुई टेलीफोन वार्ता के दौरान निर्धारित कार्यो को अमलीजामा पहनाने की जरूरत पर भी सहमति बनी। अमेरिका का विदेश मंत्री बनने के बाद पोम्पियो की लावरोव के साथ यह पहली फोन वार्ता थी।
No comments found. Be a first comment here!