अंकारा, 16 फरवरी (वीएनआई)| अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तइप एर्दोगान ने अंकारा में राष्ट्रपति भवन के परिसर में मुलाकात की। यह बैठक स्थानीय समयानुसार बीते गुरुवार को शाम 7.40 बजे शुरू हुई।
टिलरसन आज तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू से द्विपक्षीय संबंधों और अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रमों पर भी बात कर सकते हैं। तुर्की ने अमेरिका से कहा है कि वह पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स (वाईपीजी) का सहयोग नहीं करे।
गौरतलब है टिलरसन पांच देशों की यात्रा के अंतिम पड़ाव के तहत तुर्की में थे। वह इससे पहले मिस्र, कुवैत, जॉर्डन और लेबनान की यात्रा कर चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!