काबुल, 17 सितम्बर (वीएनआई)| अफगानिस्तान के बदगीस प्रांत में तालिबानी आतंकवादियों के हमले में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए।
प्रांतीय पुलिस अधिकारी गुलाम सरवर हेदरी ने कहा, तालिबानी आतंकवादियों के एक समूह ने शुक्रवार रात कंदलान क्षेत्र में सुरक्षा जांचचौकी पर हमला किया, जिसमें पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए। समाचार एजेंसी के मुताबिक, आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों के हथियार भी लूट लिए और फरार हो गए। अफगान सरकार द्वारा तालिबान के खिलाफ चलाए जा रहे सैन्य अभियान को देखते हुए तालिबानी आतंकवादियों ने सुरक्षा जांचचौकियों पर हमले तेज कर दिए हैं।
No comments found. Be a first comment here!