कोलकाता, 19 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच लगातार जारी तकरार के बीच पश्चिम बंगाल में भाजपा उम्मीदवार सीके बोस ने कहा टीएमसी के जिहादी भाजपा कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी दे रहे है।
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सीके बोस ने आरोप लगाया है कि उनके पास बीती रात उनके कार्यकर्ताओं के कई फोन आए थे। तमाम बूथ कार्यकर्ताओं ने मुझे फोन करके कहा है कि उन्हें टीएमसी के जिहादियों से धमकी मिली है। उन्हें धमकी दी गई है कि अगर चुनाव के दिन वह भाजपा के बूथ कार्यकर्ता के तौर पर मतदान केंद्र पर बैठे तो उनकी हत्यी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन और टीएमसी के बीच कोई फर्क नहीं है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में आखिरी चरण की 8 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। वहीं पिछले छह चरण के मतदान की बात करें तो हर चरण में पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाएं सामने आई है। टीएमसी और भाजपा के कार्यकर्ताओं में कई जगह पर हिंसक झड़प देखने को मिली है।
No comments found. Be a first comment here!