केपटाउन, 13 फरवरी (वीएनआई)| दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा के इस्तीफा देने से इनकार करने के बाद सत्तारूढ़ एएनएसी पार्टी ने उनसे औपचारिक रूप से पद छोड़ने का आग्रह किया है।
पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों की आज तड़के हुई कई वार्ताओं के बाद यह फैसला लिया गया। बीबीसी के मुताबिक, यदि जुमा (75) अभी भी टस से मस नहीं हुए तो उन्हें संसद में विश्वासमत का सामना करना पड़ेगा, जो वह हार सकते हैं। जुमा साल 2009 से राष्ट्रपति पद पर हैं और उन पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं, जिनसे उन्होंने इनकार किया है। हालांकि, एएनसी ने आधिकारिक रूप से अपनी योजनाओं की पुष्टि नहीं की है।
जुमा पर दिसंबर 2017 में उस समय से पद छोड़ने का दबाव बढ़ा है, जब एएनसी पार्टी के ही नेता सिरिल रामफोसा को उनके स्थान पर पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया था। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जुमा इस औपचारिक आग्रह पर किस तरह से प्रतिक्रिया देंगे।
No comments found. Be a first comment here!