नई दिल्ली, 17 जून (वीएनआई) फिलिप ग्रीन भारत में ऑस्ट्रेलिया के नयें उच्चायुक्त होंगे। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने आज यह घोषणा की। वरिष्ठ राजनयिक ग्रीन फिलहाल जर्मनी में आस्ट्रेलिया के राजदूत हैं.ग्रीन पहले भी सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका और केन्या जैसे कई देशों में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त के रूप में काम कर चुके हैं. माना जाता हैं कि उन्हें हिंद-प्रशांत क्षेत्र की अच्छी समझ है वे श्री ओ'फारेल का स्थान लेंगे, जिन का कार्यकाल पिछलें माह समाप्त हो गया।
विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों देश आपस में दृष्टिकोण, चुनौतियों और एक लोकतांत्रिक विरासत को साझा करते हैं। उन्होंने कहा कि व्यापक रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से और क्वाड भागीदारों के रूप में दोनों देश एक शांतिपूर्ण और स्थिर रिश्ते को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पारस्परिक रूप से लाभकारी आर्थिक साझेदारी है, जो एक महत्वाकांक्षी व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते को अंतिम रूप देने की दिशा में काम करने के साथ-साथ बढ़ेगी।
दोनों देशों के बीच बढतें आर्थिक व्यापारिक समरिक सहयोग के साथक्वाड समूह के जरियें हिंद प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा सहित इस क्षेत्र के जरियें विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढा हैं. अंतर राष्ट्रीय फ्रंट में युक्रेन युद्ध में रूस की भूमि्का और पश्चिमी देशों द्वारा लागू प्रतिबंधों पर भारत और आस्ट्रेलिया के अलग अलग मत होने के बावजूद दोनों ही क्वाड के अन्य सदस्यों की तरह हिंद प्रशांत क्षेत्र को स्वतंत्र तथा मुक्त क्षेत्र बनये रखने के लिये काम कर रहे हैं. पी एम मोदी और आ स्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस दोनों ने ही ने एकजुट, टिकाऊ, सुरक्षित और समृद्ध भारत-प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की हैं।
दरअसल दोनों देशों के बीच बढते आपसी सहयोग की बात करें तो दोनों ही दोनों ही देश व्यापक आर्थिक सहयोग संधि के मसौदें पर काम कर रहे हैं,साझा प्रयास हैं कि दिसंबर तक इस संधि पर ह स्ताक्षर हो जायें ,मुक्त व्यापार समझौते से जुड़ी वार्ता को जून, 2023 से शुरू करने पर भी सहमति बनी आपसी आर्थिक व्यापारिक सहयोग के अलावा दोनों के बीच सुरक्षा और सामरिक मुद्दों पर सहयोग बढा हैं. शिक्षा,अक्षय उर्जा और खनन क्षेत्र में भी सहयोग और बढायें जानें का प्रस्ताव हैं.पी एम मोदी की हाल की आस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान बेंगलुरु में आस्ट्रेलिया का वाणिक्य दूतवास खोले जाने की घोषणा की गई. आस्ट्रेलिया में लगभग 70,000 भारतीय छात्र अध्ययन कर रहे हैं। (वीएनआई)
No comments found. Be a first comment here!