नई दिल्ली, 13 दिसंबर, (वीएनआई) मोदी सरकार द्वारा लागू किये गए नए कृषि कानून के खिलाफ जारी किसान आंदोलन आज तेज होने वाला है।
संयुक्त किसान आंदोलन के नेता कमल प्रीत सिंह पन्नू ने बीते शनिवार को कहा कि रविवार 11 बजे शाहजहांपुर से जयपुर-दिल्ली वाला जो रोड है उसे रोकने के लिए हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। उन्होंने आगे कहा है कि प्रदर्शनकारी सोमवार को सभी जिला कार्यालयों में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेंगे। वो भूख हड़ताल सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक करेंगे।
गौरतलब है बीते शनिवार को किसान नेताओं की बैठक में रविवार और सोमवार को आंदोलन तेज करने योजना बनाई गई है। जिसके बाद किसान यूनियन के नेताओं ने आज 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू करने की घोषणा की है। वहीं किसान आज दिल्ली-जयपुर राजमार्ग बंद करेंगे। जिसके लिए हजारों किसान एक ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। जबकि किसान 14 दिसंबर को भूख हड़ताल पर बैठेंगे।