नई दिल्ली, 01 फरवरी, (वीएनआई) संसद के बजट सत्र में वित्तमंत्री निर्माला सीतारमण ने आज लोकसभा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा आम बजट पेश करते हुए रेलवे के लिए बड़ी घोषणाएं करते हुए भारतीय रेलवे के लिए रेकॉर्ड 1.10 लाख करोड़ का आवंटन किया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैब के जरिये बजट पेश करते हुए रेलवे के लिए नई योजनाएं शुरु करते हुए बजट में रेलवे के लिए 1 लाख 10 हजार 55 करोड़ रुपये की पूंजी आवंटित की है। वित्त मंत्री ने कहा कि 2030 से नई रेल योजना शुरू की जाएगी। वित्तमंत्री ने कहा कि रेलवे में मेक इन इंडिया पर हमारा जोर रहेगा। सरकार ने मेक इन इंडिया पर जोर लेते हुए रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्टचर, ट्रेनों की स्पीड, रेल यात्रियों की सुविधाओं पर बल देन की बात की। वित्तमंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे की 72 प्रतिशत ट्रेनें बिजली से चलेंगी।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने इससे पहले कहा कि ये बजट मुश्किल समय में तैयार किया गया। वित्त मंत्री ने आत्मनिर्भर भारत राहत पैकेज का जिक्र किया। वित्त मंत्री के अनुसार लॉकडाउन के दौरान पीएम गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की गयी। पीएम गरीब कल्याण योजना से 12 करोड़ लोगों को मदद मिली। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया गया। आत्मनिर्भर भारत राहत पैकेज से सुधार होंगे। इस पैकेज से इकोनॉमी को काफी फायदा। कोरोना काल में 5 मिनी बजट पेश किए।