वाशिंगटन, 3 नवंबर (वीएनआई)| अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन म्यांमार का दौरा करेंगे। वह इस दौरान देश के रखाइन प्रांत में फैली हिंसा को समाप्त करने पर जोर देंगे। टिलरसन का यह दौरा 15 नवंबर को होगा।
घोषणा के मुताबिक, वह देश की राजधानी नेपीथा का दौरा करेंगे, जहां वह रखाइन प्रांत में मानवीय संकट से निपटने के लिए कदम उठाने को लेकर वरिष्ठ नेताओं व अधिकारियों से मिलेंगे। विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने सीएनएन को बताया कि टिलरसन अपने इस दौरे के दौरान नेताओं से ऐसी स्थिति कायम करने का आग्रह करेंगे, जिससे रोहिंग्या सुरक्षित रूप से रखाइन लौट सकें। उन्होंने इस सप्ताह एक कार्यक्रम में कहा था कि अमेरिका इस स्थिति को लेकर बेहद चिंतित हैं। उन्होंने कहा, "हमारे लिए सबसे ज्यादा अहम बात यह है कि दुनिया बस चुपचाप खड़े होकर और क्षेत्र में होने वाले अत्याचारों को नहीं देख सकती। सीएनएन ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के अनुसार, रखाइन में 25 अगस्त को भड़की हिंसा के बाद से पड़ोसी देश बांग्लादेश में करीब 603,000 रोहिंग्या मुसलमान पलायन कर चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!