पाकिस्तान में 47 सवारों के साथ विमान पीके-661 क्रैश, सवार सभी लोगों के मारे जाने की आशंका

By Shobhna Jain | Posted on 7th Dec 2016 | विदेश
altimg
इस्लामाबाद 7 दिसंबर (वीएनआई) पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान पीके-661 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक प्लेन हवेलिया में क्रैश हुआ है विमान में 40 यात्री और पांच चालक दल के सदस्य सवार थे. विमान में पाकिस्तानी सिंगर जुनैद जमशेद भी अपने परिवार के साथ सवार थे. प्राप्त समाचारों के अनुसार पहले यह प्लेन राडार से गायब हो गया था. प्लेन चित्राल से इस्लामाबाद की तरफ जा रहा था. फ्लाइट चित्राल से 7 दिसंबर को शाम 3.30 पर चली थी. यह शाम 4.40 पर इस्लामाबाद पहुंचने वाली थी, मगर 4.15 के आसपास उसका रडार से संपर्क टूट गया. एयरलाइन ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि विमान पीके-661, ''चितराल से इस्लामाबाद जा रहा था जब इस विमान का कंट्रोल टॉवर से संपर्क टूट गया.'' नागरिक विमानन सीएए के प्रवक्ता के अनुसार अभी तक इस विमान का मलबा नहीं मिला है. गौरतलब है कि इस विमान पर पहले भी 'सेफ्टी फेलेयर' के आरोप लगते रहे हैं.वर्ष 2006 में पीआईए के विमान का बड़ा हादसा हुआ था जिसमें 44 लोग मारे गए थे. यूरोपीय संघ ने साल 2007 में पीआईए विमानों की यूरोप में उड़ान पर रोक लगा दी थी.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india