बेरूत, 11 जून, (वीएनआई) सीरिया में सरकार के नियंत्रण से बाहर वाले क्षेत्र में सीरियाई शासन और उसके सहयोगी रूस द्वारा किए गए हवाई और रॉकेट हमलों में सात बच्चों सहित 25 नागरिकों की जान चली गई।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के युद्ध निगरानी समूह ने बताया कि पश्चिमोत्तर सीरिया में सीरियाई शासन और रूस द्वारा किए गए हवाई और रॉकेट हमलों में 7 बच्चों सहित 25 नागरिकों की मौत हुई है। खबरों के अनुसार, इनमें से 13 लोगों की मौत सोमवार को इदलिब में जबाला गांव में हुए हवाई हमलों के दौरान गई। वहीं संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि हिंसा के कारण 2,70,000 लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए और करीब 24 स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हुई हैं।
No comments found. Be a first comment here!