दोहा, 29 जनवरी (वीएनआई)| कतर और ओमान ने व्यापार और आर्थिक संबंधों को बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। एमओयू पर दोनों देशों के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में हस्ताक्षर हुए।
दोनों देशों के बीच खाद्य उत्पादन, विपणन, संयुक्त निवेश और कतर को ओमान के उत्पादों के निर्यात को लेकर ज्ञापन समझौते (एमओयू) पर रविवार को हस्ताक्षर हुए। खाड़ी देशों का संकट शुरू होने के बाद से कतर स्वयं को क्षेत्रीय अलगाव से बचाने का प्रयास कर रहा है और अन्य देशों के साथ बहुपक्षीय सहयोग बढ़ा रहा है।कतर और ओमान के बीच उत्पादों का आदान-प्रदान तब से दो से तीन गुना बढ़ गया है।
No comments found. Be a first comment here!