वाशिंगट, 07 जनवरी, (वीएनआई) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनावी नतीजों को लेकर कैपिटल बिल्डिंग में जमकर हंगामा किया है। जिसमें एक महिला की मौत हो गई है और एक नागरिक को गोली भी लगी है।
एक रिपोर्ट के अनुसार इस हिंसा में एक नागरिक को गोली लगी है और हिंसा की वजह से वहां स्तिथि खराब हो गई है। वहीं राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए जो बाइडेन ने इस पूरे मामले को राजद्रोह कहते हुए कहा है, मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आह्वान करता हूं कि वह अपनी शपथ को निभाएं और संविधान की रक्षा करें। जो बाइडेन ट्रंप से कहा है कि वो इस हिंसा और घेराबंदी को खत्म करने की मांग करें। जबकि फेसबुक ने समर्थकों संबोधित करने वाला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वीडियो हटा दिया है।
गौरतलब है निर्वाचन नतीजों पर अमेरिकी संसद की बुलाई गई बैठक से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक व्हाइट हाउस कैपिटल बिल्डिंग में घुस गए। जिसके बाद यहां ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग पर हंगामा किया।