श्रीनगर, 31 अगस्त, (वीएनआई) आतंकी संगठनों ने घाटी में सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाकर अब पुलिसकर्मियों के परिवार को निशाना बनाना शुरू किया है। दो दिनों के भीतर अज्ञात आतंकियों के समूह ने कश्मीर घाटी से 7 लोगों को अगवा किया है।
माना यह जा रहा है आतंकियों की यह हरकत ऐसे समय में सामने आई है जब एनआईए ने आतंकवादी सैयद सलाउद्दीन के दूसरे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजीपी स्वयं प्रकाश पाणि ने इन घटनाओं की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा है कि पुलिस अभी तथ्यों की जांच कर रही है। अगवा किए गए सभी लोग अलग-अलग पुलिसकर्मियों के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। गौरतलब है कि पुलिसकर्मियों के पारिवारिक सदस्यों का अपहरण होने के बाद अब सेना बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाकर इनकी तलाश में जुटी हुई है।
वहीं स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के अरवानी बिजबेहड़ा में रहने वाले आरिफ अहमद शंकर नाम के एक युवक को अगवा किया है, जिनके भाई नजीर अहमद यहां जम्मू-कश्मीर पुलिस में एसएचओ हैं। आतंकियों ने अरवानी से जुबैर अहमद भट का भी अपहरण किया है। इनके पिता मोहम्मद मकबूल भट जम्मू-कश्मीर पुलिस में हैं। वहीं इस घटना के सामने आने के बाद प्रशासन ने पूरे दक्षिण कश्मीर में हाई अलर्ट घोषिता कर दिया है। प्रशासन ने बंधकों की तलाश के लिए बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और तमाम जगहों पर छापेमारी की जा रही है जिससे कि बंधकों को आतंकियों के चंगुल से छुड़ाया जा सके।
No comments found. Be a first comment here!