माताराम (इंडोनेशिया), 06 अगस्त, (वीएनआई) इंइंडोनेशिया के द्वीप लोमबोक पर बीते रविवार को भूकंप से 82 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हैं। भूकंप से पर्यटकों और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता सात थी और इसका केंद्र लोमबोक के उत्तरी क्षेत्र में जमीन से केवल 10 किलोमीटर नीचे था। वहीं माताराम तलाशी और बचाव एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी अगुंग प्रामुजा ने एएफपी को बताया कि मृतकों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के बाद जारी की गई सुनामी की चेतावनी को रद्द कर दिया गया है। गौरतलब है सप्ताह भर पहले लोमबोक द्वीप पर आये भूकंप में 12 से अधिक व्यक्तियों की मौत हो गई थी।
No comments found. Be a first comment here!