नई दिल्ली, 21 जून, (वीएनआई) दुनियाभर में आज 21 जून को मनाये गए 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने यूएन मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व करते हुए योग भी किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में इस योग समारोह में लोगों को संबोधित करने से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''यहां सभी देशों के लोग मौजूद हैं। आपमें से बहुत सारे लोग बहुत दूर यहां आए हैं। कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों का धन्यवाद। योग भारत से आया और यह पुरानी परंपरा है। उन्होंने आगे कहा, मैं आप सभी को देखकर प्रसन्न हूं और यहां पर आने के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं। मुझे बताया गया है कि आज यहां लगभग हर राष्ट्रीयता का प्रतिनिधित्व है। योग का अर्थ है जोड़ना इसलिए आप एक साथ आ रहे हैं यह योग के दूसरे रूप की अभिव्यक्ति है प्रधानमंत्री बोले योग मतलब यूनाइट। योग कॉपीराइट-रॉयल्टी और पेटेंट फ्री है। योग जीवन जीने का तरीका है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि योग आयु, लिंग और फिटनेस स्तर के अनुकूल है। इसे किसी भी उम्र और लिंग लोग कर सकते हैं। योग पोर्टेबल है और वास्तव में सार्वभौमिक है। आगे कहा कि पिछले साल, 2023 को अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में मनाने के भारत के प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए पूरी दुनिया एक साथ आई थी। इस बार योग के लिए दुनिया को एकजुट होते देखना अद्भुत है।
No comments found. Be a first comment here!