नई दिल्ली, 24 सितंबर, (वीएनआई) कोरोना महामारी के दौर में लम्बे समय बाद विदेश यात्रा कर रहे प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा के पहले दिन अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की।
दोनों नेताओ की ओर से जारी एक संयुक्त बयान में जहां उपराष्ट्रपति हैरिस ने दोहराया कि भारत अमेरिका का एक बहुत महत्वपूर्ण साझेदार है। कमला हैरिस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपका वाशिंगटन डीसी में स्वागत करना मेरे लिए बहुत बड़े गर्व की बात है। इतिहास गवाह है कि जब भी हम दोनों देश एक दूसरे के साथ खड़े हुए हैं, दोनों देशों ने खुबको ज्यादा सुरक्षित, मजदूत और समृद्ध समझा है। भारत वैक्सीनेशन के लिए दूसरे देशों के लिए महत्वपूर्ण स्त्रोत रहा है। भारत जल्द ही वैक्सीन के निर्यात की शुरूआत फिर से करने वाला है, मैं इसका स्वागत करती हूं। भारत में रोज 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, जो बहुत ही प्रभावशाली कदम है।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अमेरिका द्वारा प्राप्त मदद के लिए बाइडेन सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं गर्मजोशी से मेरा और मेरे प्रतिनिधि मंडल के स्वागत के लिए आपका आभारी हूं। कुछ महीने पहले टेलीफोन से कमला हैरिस से विस्तार से बात करने का मौका मिला था। वो समय था जब भारत कोविड की दूसरी लहर से बहुत पीड़ित था। उस समय आप ने जिस तरह से आत्मीयता से भारत की चिंता की, जो सहायता के लिए कदम बढ़ाए, उसके लिए मैं एक बार फिर आपका आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कहा कि विश्व की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी डेमोक्रेसी के रूप में भारत और अमेरिका नेचुरल पार्टनर हैं। हमारे मूल्यों में समानता है। हमारा तालमेल और सहयोग भी निरंतर बढ़ता जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि भारत और अमेरिका के लोगों के बीच जीवंत और मजबूत संबंध हमारे दोनों देशों के बीच एक सेतु है, उनका योगदान प्रशंसनीय है। प्रधानमंत्री मोदी साथ ही कमला हैरिस को भारत आने का न्योता दिया।
No comments found. Be a first comment here!