व्लादिवोस्तोक, 05 सितम्बर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी रूस में ईस्टर्न इकनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने के लिए अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज प्रधानमंत्री मोदी ने मलयेशिया और जापान के प्रधानमंत्री से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकत कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने मलयेशिया के पीएम डॉक्टर महातिर मोहम्मद से भी विभिन्न मुद्दों पर बात की और विवादित इस्लामिक स्कॉलर जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का भी मुद्दा उठाया। वहीं भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विवादित इस्लामिक स्कॉलर जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया। दोनों ही पक्षों में इस बात को लेकर सहमति बनी है कि दोनों देशों के अधिकारी इस मुद्दे पर लगातार संपर्क में रहेंगे। गौरतलब है इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बीते बुधवार को रूस के राष्ट्रपति पुतिन से भी द्विपक्षीय वार्ता हुई और दोनों देशों के बीच कई समझौते हुए।
No comments found. Be a first comment here!