नई दिल्ली, 10 मार्च, (वीएनआई) क्वाड फ्रेमवर्क के 12 मार्च को होने वाले पहले ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी भाग लेंगे, जिसमे अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल होंगे। यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री मोदी आधिकारिक रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलेंगे। वहीं इस बैठक में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा भी शामिल होंगे।
भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर कहा गया है कि चारों देशों के नेता साझा हितों वाले क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। साथ ही हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में स्वतंत्र, निर्बाध और समग्र नौवहन को सुनिश्चित करने के लिए विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। वहीं चारों देश कोविड-19 की महामारी पर चर्चा करेंगे और साथ ही हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में वैक्सीन की सुरक्षित, समान और किफायती रूप में उपलब्धता भी सुनिश्चित करने में संवाद करेंगे। बताया जा रहा है इस बैठक में मैरिटाइम सुरक्षा और क्लाइमेट चेंज जैसे मुद्दे को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
गौरतलब है क्वाड बैठक की होने वाली बैठक से पहले प्रधानमंत्री मोदी और जापानी प्रधानमंत्री सुगा के बीच फोन पर 40 मिनट तक बातचीत हुई है, जिसमे दोनों नेताओं ने रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा की।