इस्लामाबाद, 2 जनवरी (वीएनआई)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट को लेकर जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को 'झूठा और धोखेबाज' बताया था, देश (पाकिस्तान) के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक करेंगे और बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति के पाकिस्तान के खिलाफ कठोर बयान के संदर्भ में भविष्य में क्या कदम उठाए जाए, इस बात को लेकर चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय के मीडिया विंग ने कहा कि चर्चा में विदेश मंत्री, आतंरिक मंत्री, रक्षा मंत्री, सेवा प्रमुखों के अलावा वरिष्ठ नागरिक और सैन्य अधिकारी शामिल होंगे।
ट्रंप ने ट्वीट किया कि अमेरिका मूर्खतापूर्वक 15 सालों तक पाकिस्तान को मदद देता गया, जबकि वह (पाकिस्तान) अफगानिस्तान के आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह उपलब्ध कराता गया, उसने धोखेबाजी की है।
No comments found. Be a first comment here!