पहले टेस्ट के पहले दिन रुट के नाबाद शतक से इंग्लैंड मजबूत स्थिति में

By Shobhna Jain | Posted on 5th Feb 2021 | खेल
altimg
नई दिल्ली, 05 फरवरी, (विश्वास कुमार/वीएनआई) भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच आज से चेन्नई के एम चिंदबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है, मैच के पहले दिन की खेल समाप्ति तक, इंग्लैंड ने पहली पारी में 89.3 ओवर में 263/3 रन बना लिए। कप्तान जो रुट 128 रन पर अभी भी नाबाद है।
 
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया, तो उनके बल्लेबाज़ों ने उन्हें निराश भी नहीं किया और दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 263/3 रन बना लिए है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ सिबली और बर्नस ने अपनी टीम को ठोस शुरुआती दी है। हालाकिं दो शुरुआती झटको के बाद इंग्लैंड फिर संभल गया और कप्तान जो रुट और सिबली ने तीसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचा दिया है। कप्तान जो रूट ने अपने देश के लिए आज 100 वां टेस्ट खेलते हुए यादगार  शतक भी जड़ दिया है उन्होंने 197 गेंद में नाबाद 128 रन की पारी खेली, जिसमे उन्होंने 14 चौके और एकमात्र छक्का भी लगाया है। वहीं बुमराह द्वारा सिबली का 87 रन पर विकेट लिए जाने के साथ आज के दिन के खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई है। सिबली ने 286 गेंदों में 12 चौको की मदद से यह शानदार पारी खेली। इसके आलावा बर्न ने 33 रन बनाये जिन्हे आश्विन ने अपना शिकार बनाया और लॉरेन्स को बुमराह ने बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया। भारत के लिए आश्विन ने एक विकेट और बुमराह ने दो विकेट लिए, जबकि इशांत शर्मा को आज कोई विकेट नहीं मिला जो कि अपने टेस्ट करियर के 300 विकेट से मात्र तीन विकेट दूर है। उन्होंने अब तक खेले 97 टेस्ट में भारत के लिए 297 विकेट लिए है, जिसमे उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/74 है, जोकि उन्होंने 2014 के इंग्लैंड दौरे पर लॉर्ड्स में लिया था। 
 
अब भारतीय टीम चाहेगी कि दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम को जल्दी से आउट कर मैच में अपनी पकड़ बना सके। 
वहीं इस टेस्ट के साथ कोरोना काल के बाद भारत में लगभग 11 माह से अधिक समय बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है। वहीं बुमराह का भारतीय जमीन पर यह पहला टेस्ट मैच है। भारतीय कप्तान विराट कोहली पिता बनने के बाद अपना पहले टेस्ट में खेल रहे हैं। जबकि के कप्तान जोए रुट के 100 टेस्ट मैच के आलावा इंग्लैंड के  विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर भी आज अपना 50 वां टेस्ट खेल रहे हैं। गौरतलब है दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम् मानी जा रही है, क्योकि इस सीरीज की हार या जीत का असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका पर पड़ेगा, जहाँ फाइनल में पहुँचने के लिए दूसरे स्थान के लिए दोनों ही टीमें जद्दोजेहद कर रही है। जबकि न्यूजीलैंड की टीम पहले स्थान के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। 

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Today in History
Posted on 12th Apr 2025
Today in History
Posted on 12th Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
अज्ञात

Posted on 11th Oct 2015

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india