फ्लोरिडा, 12 अगस्त, (वीएनआई) नासा ने सूरज को छूने वाला अंतरिक्ष यान पार्कर सोलर प्रोब आज आखिरकार सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। नासा ने फ्लोरिडा के केप कनवेरल से अपने इस एतिहासिक यान को लॉन्च किया। नासा ने अपने इस मिशन का नाम 'टच द सन' रखा है।
नासा के इतिहास में सबसे द्रुतगति वाला यह पार्कर सोलर प्रोब यान सूरज के निकट जाकर इसकी जानकारी जुटाएगा। नासा ने अमेरिका समय अनुसार इस यान को सुबह 3.31 बजे लॉन्च किया। गौरतलब है इस यान को शनिवार को नासा के केनेडी सेंटर से लॉन्च किया जाना था, लेकिन खराब मौसम और तकनीकी खराबी की वजह से वैज्ञानिकों ने एक दिन के लिए टाल दियाा। वहीं अंतरिक्ष में पार्कर सोलर प्रोब को लॉन्च करने के बाद शिकागो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने कहा कि आने वाले कुछ सालों में हमें बहुत देखने को मिलेगा।
No comments found. Be a first comment here!