नई दिल्ली, 14 जून, (वीएनआई) इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेहद करीबी रहे नेफ्ताली बेनेट अब इजरायल के नये प्रधानमंत्री बन गये हैं। इसके साथ ही उन्होंने 12 साल के नेतन्याहू सरकार का अंत कर दिया है।
गौरतलब है नेफ्ताली बेनेट इजरायल के नये प्रधानमंत्री जरूर बन गये हैं, लेकिन उन्होंने सरकार बनाने के लिए हर विचारधारा वाली लोकतांत्रिक पार्टियों के साथ हाथ मिलाया है। इजरायल की संसद में 120 सीटे हैं। जिसमें सबसे ज्यादा सीटें 12 साल तक प्रधानमंत्री रहे बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी की है। लिकुड पार्टी के पास संसद में 39 सीटे हैं। लेकिन वो अभी बहुमत से काफी दूर हैं। वहीं दूसरे नंबर मध्यमार्गी पार्टी येर लेपिड की येश एडिट पार्टी है जिनके पास सिर्फ 17 सांसद हैं। ऐसे में देश में सरकार बनाने के लिए 61 सीटों की जरूरत है। देश के नये प्रधानमंत्री बने नेफ्टाली बेनेट के पास सिर्फ 7 सीटें हैं। रा'म पार्टी के नात मंसूर अब्बास ने सरकार बनाने में अपना समर्थन दिया है। जबकि नई सरकार बनाने के लिए जो समझौता हुआ है उसके अनुसार सितंबर 2023 तक बेनेट प्रधानमंत्री रहेंगे और उसके बाद नवंबर 2025 तक लेपिड प्रधानमंत्री बनेंगे।