मेक्सिको सिटी, 2 मई (वीएनआई)| मेक्सिको के वित्त मंत्री ने कहा है कि 1994 के उत्तर अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते के अद्यतन को लेकर अमेरिका और कनाडा से बातचीत को सफल करार देने से पूर्व अभी काफी कुछ किया जाना शेष है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इल्दिेफोंसो गुबाजाडरे ने मंगलवार को मेक्सिको सिटी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अभी भी कुछ 'बेहद महत्वपूर्ण' मुद्दे निपटाने बाकी हैं, जिनमें मतभेदों के समाधान की प्रक्रिया, वाहन क्षेत्र से जुड़े नियम, कृषि व्यापार से जुड़े नियम आदि शामिल हैं, जिन पर चर्चा जरूरी है।उन्होंने कहा, "अभी भी कई ऐसे मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई है जिन्हें इस प्रकार से निपटाना जरूरी है जो तीनों देशों के हित में हो। उन्होंने कहा, बातचीत को तक तक सफल नहीं माना जा सकता जब तक कि उससे जुड़े सभी मुद्दे सुलझा न लिए गए हों। अगले चरण की नाफ्टा वार्ता सात मई को होगी।
No comments found. Be a first comment here!