वाशिंगटन, 25 फरवरी (वीएनआई)| मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो ने अमेरिका की अपनी आधिकारिक यात्रा रद्द कर दी है। नीटो और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के बीच तनावग्रस्त टेलीफोन वार्ता के बाद यह फैसला लिया गया।
एक अधिकारी ने बीते शनिवार को सीएनएन को बताया कि पेना नीटो ने मार्च में अमेरिका का दौरा करने की योजना बनाई थी लेकिन 20 फरवरी को ट्रंप के साथ हुई टेलीफोन वार्ता के बाद इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, दोनों देशों के अधिकारियों ने बताया कि पेना नीटो ने यह कदम तब उठाया, जब ट्रंप ने अमेरिका, मेक्सिको सीमा पर बनने वाली दीवार के निर्माण को लेकर मेक्सिको के रुख से सहमत नहीं हुए।
व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने सीएनएन को बताया कि ट्रंप प्रतिबद्ध है कि इस दीवार के निर्माण का भुगतान मेक्सिको करेगा, जिस वजह से दोनों नेताओं के बीच किसी भी बैठक का कोई हल नहीं निकलेगा। अधिकारी ने बताया कि यह वार्ता एक साल पहले दोनों नेताओं के बीच हुई वार्ता की तुलना में थोड़ी कम प्रतिरोधी रही। वहीं मेक्सिको के अधिकारी ने वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि वार्ता के दौरान ट्रंप अपना आपा खो बैठे।
No comments found. Be a first comment here!