मुंबई 30 अक्टूबर (वीएनआई) महाराष्ट्र में मुंबई की एक सत्र अदालत ने अदालत ने यहां पांच जनवरी, 2014 को आंध्र प्रदेश की युवती एस्थर अनुह्या के साथ लूट, दुष्कर्म, उसे जलाने और हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए 29 साल के चंद्रभान सुदम सनप को आज मौत की सजा सुनाई। गौरतलब है कि गत 27 अक्टूबर को चंद्रभान सनप को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दोषी ठहराया था और सजा पर आज तक के लिए आदेश सुरक्षित रख लिया था । उल्लेखनीय है कि एस्थर (23) एक तकनीकी कंपनी में सॉफ्ट्वेयर इंजीनियर थीं।
विशेष न्यायाधीश वृशाली जोशी ने इस मामले को 'दुर्लभतम मामलों' के रूप में वर्णित करते हुए चंद्रभान को मौत की सजा सुनाई।न्यायाधीश वृशाली जोशी ने कहा, "हत्या का यह दुर्लभतम मामला है, दोषी को फांसी की सजा दी जाएगी।"
महिलाओं की अदालत ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) के तहत आजीवन कारावास की सजा और लगातार यौन उत्पीड़न के लिए धारा 376 (2) (एम) के तहत 10 साल के कारावास की सजा सुनाई।
पीड़िता के पिता जोनाथन प्रसाद और भाई थॉमस नोबल ने अदालत के फैसले का स्वागत किया है।प्रसाद ने अदालत के बाहर संवाददाताओं से कहा, "न्याय हुआ है और हम पुलिस, अदालत तथा मीडिया के आभारी हैं। यह दूसरों के बचाव में मददगार होगा।"
आपको बता दें कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विस, गोरेगांव में काम करने वाली 23 वर्षीय एस्थर अंहुया क्रिसमस की छुट्टियां खत्म करके विजयवाड़ा से सुबह पांच बजे मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल आई थी। प्लेटफार्म पर ही उसने अपने दक्षिण मुंबई स्थित हॉस्टल जाने के लिए 300 रुपये में चंद्रभान की कैब बुक की। वह कैब चालक बनकर एस्थर से मिला था। हालांकि जब वह अपने सामान के साथ स्टेशन से बाहर आई तो देखा कि चंद्रभान के पास कैब की जगह बाइक है। एक घंटे तक कोई और साधन न मिलने के बाद एस्थर, चंद्रभान के साथ बाइक पर जाने के लिए तैयार हो गई। उपनगरीय इलाके कुंजरमर्ग पहुंचने के बाद चंद्रभान ने पेट्रोल खत्म होने की बात कहते हुए बाइक सड़क से नीचे उतार दी और एस्थर को सुनसान झाड़ियों में लेकर जाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। कड़ा विरोध के बाद उसने पत्थर से एस्थर के सिर पर वार किया और दुपट्टे से गला दबाकर मार डाला।
बाद में चंद्रभान ने गाड़ी से पेट्रोल निकालकर उसके शव को जलाने का प्रयास भी किया और उसका सारा सामान लेकर फरार हो गया। इस दौरान एस्थर के पिता जोनाथन प्रसान ने मुंबई आने से पहले विजयवाड़ा रेलवे पुलिस में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी और अन्य शिकायत कुर्ला पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई।
मुंबई पुलिस ने 16 जनवरी को कुंजरमर्ग में एक जला हुई शव बरामद किया। वहीं एस्थर की पहचान उनकी अंगूठी से की गई, जिसके बाद सनाप को गिरफ्तार किया गया।