मेक्सिको सिटी, 02 जुलाई, (वीएनआई)। मेक्सिको में राष्ट्रपति का चुनाव आंद्रेस मेनुएल लोपेज ओब्राडोर ने जीत लिया है। मेक्सिको में बीते रविवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में लोपेज को 50 प्रतिशत से भी ज्यादा वोट मिले हैं।
लोपेज एक वामपंथी उम्मीदवार है, उन्होंने चुनाव के दौरान बदलाव का नारा दिया था। हालांकि, लोपेज की इस जीत से पता चलता है कि इस बार चुनाव में दूर-दूर तक इस वामपंथी नेता को टक्कर देने के लिए कोई नहीं था। यहां तक कि सत्ताधारी पार्टी पीआरआई को भी 15 प्रतिशत से ज्यादा वोट नहीं मिले।
लोपेज ने अपनी अभुतपूर्व विजय के बाद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा 'आज उन्होंने हमारी जीत को पहचाना है।' लोपेज इस साल 1 दिसंबर से अगले 6 साल के लिए मेक्सिको की सत्ता संभालेंगे। लोपेज ने कहा कि मेक्सिको में शांतिपूर्वक बदलाव होगा और अमेरिका के साथ नए संबंधों को स्थापित करने की कोशिश की जाएगी। देश के आंतरिक बाजार को मजबूत करने का वादा करते हुए लोपेज ने कहा कि जो हम खपत करते हैं, उनकों हमारे देश के बाजारों में उत्पादन करने की कोशिश करेंगे। जिससे कि मेक्सिको के लोग जहां पैदा हुए हैं, वहां पर ही अपने परिवार के साथ रहकर काम कर सकते हैं। लोपेज ने मेक्सिको की जनता से वादा किया है कि देश में भ्रष्टाचार और हिंसा पर भी लगाम लगाएंगे। उन्होंने कहा, 'दशकों से राजनीतिक कारणों की वजह से सामाजिक और आर्थिक असमानताएं फैली है, जिसने हिंसा और भ्रष्टाचार को जन्म देने का काम किया है।'
No comments found. Be a first comment here!